पासवान की पुण्यतिथि पर पटना में LJP कार्यालय पहुंचे CM नीतीश, दिल्ली में चिराग के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी जुटें दिग्गज

पासवान की पुण्यतिथि पर पटना में LJP कार्यालय पहुंचे CM नीतीश, दिल्ली में चिराग के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी जुटें दिग्गज

एलजेपी के संस्थापक रहे रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर उनके बेटे चिराग पासवान व भाई पशुपति पारस ने क्रमश दिल्ली व पटना में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू ऐप पर सभी दिग्गज नेताओ ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ,
पटना एलजेपी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार व जीतनराम मांझी ने भी शिरकत की।

पटना, स्टेट ब्यूरो। Ram Vilas & Chirag paswan News लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रहे राम विलास पासवान की पहली पुण्यतिथि (First Death Anniversary of Ram Vilas Paswan) पर शुक्रवार को दो-फाड़ हो चुकी पार्टी के दोनों धड़ों ने अलग-अलग श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए हैं। एलजेपी के पशुपति पारस गुट ने पटना स्थित प्रदेश एलजेपी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) व पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) समेत सभी राजनीतिक दलों के कई दिग्गज शामिल हुए हैं। उधर, रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पिता के नाम से अलाट रहे दिल्ली के बंगले 12 जनपथ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद (President Ram Nath Kovind) व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत केंद्रीय मंत्रियों व तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है।

कू ऐप पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी लिखते है की भारतीय राजनीति में दलितों एवं वंचितों के ओजस्वी स्वर, कर्मठ, संघर्षशील व जनप्रिय राजनेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी की प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

पटना में पारस के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश
पटना में एलजेपी के पशुपति पारस गुट द्वारा रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान ने भी शिरकत की। ‘हम’ सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने भी वहां पहुंचकर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में एलजेपी के अलावा जेडीयू नेताओं की जुटान देखी जा रही है।

पारस के कार्यक्रम के कार्ड पर चिराग का भी नाम
पशुपति पारस की एलजेपी का कार्यक्रम के लिए बांटे गए कार्ड पर चिराग पासवान का नाम भी दर्ज है। इस तरह आयोजन को राजनीति से दूर रखने की बात कही जा रही है। हालांकि, शुक्रवार को हीं चिराग पासवान दिल्ली में अलग श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। ऐसे में दोनों कार्यक्रमों में कौन-कौन शिरकत करते हैं, इसकी तुलना होनी तो तय हीं है।
दिल्ली में चिराग ने पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाया
उधर, चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि दिल्ली में 12 जनपथ स्थित सरकारी आवास पर मना रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है। एलजेपी के चिराग गुट के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व लोकसभा स्पीकर समेत केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस समेत अन्य दलों के बड़े नेताओं के साथ-साथ रामविलास पासवान के साथ दोस्ताना संबंध रखने वाले हर बड़े नेता को आमंत्रित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment