बिहार मे 8 जून तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडॉन व्यापार के लिए मिलेगी छूट सी एम नीतीश ने किया ऐलान

बिहार में 8 जून तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, व्यापार के लिए मिलेगी छूट, सीएम नीतीश ने किया ऐलान…..

राकेश कुमार, मई 31, 2021

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।

बता दें कि अभी तक बिहार में जरूरी सामान की दुकानों के खुलने का समय शहरी इलाकों में सुबह 6 से 10 और ग्रामीण इलाकों में सुबह 8 से 12 बजे तक है। इन दुकानों के खुलने की समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। सरकार ने जरूरी सामान के अलावा कृषि सामग्री की दुकानों को सभी दिन और हार्डवेयर दुकानों को सप्ताह में तीन दिन खोलने की अनुमति दे रखी है। 1 जून के बाद कपड़े और कुछ दूसरी दुकानों को भी खोलने की इजाजत दिये जाने की संभावना है। इसके अलावा निजी और सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी संख्या को लेकर फैसला आज किया जाएगा।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते कहर के चलते बिहार में पहला लॉकडाउन 5 मई से 15 तक लगाया गया था। इसके बाद 16 मई से 25 मई तक दूसरा लॉकडाउन लगाया गया। फिर तीसरा लॉकडाउन 25 मई से 1 जून तक लगाया गया। लॉकडाउन लगाने के बाद प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार कुछ नई छूट दे सकती है। पहले लॉकडाउन के बाद दूसरे लॉकडाउन में कुछ छूट मिली थी।

Related posts

Leave a Comment