सेंट्रल मोहर्रम कमेटी भागलपुर अपने तमाम मेंबर तारीफ करती है जिन्होंने दिन रात एक करके पूरे हिंदुस्तान के सबसे बड़े मजमे को बेहतरीन ढंग से सरकार के नियम का पालन करते हुए और सुन्नी वक्फ बोर्ड एवं शिया वक्फ बोर्ड के फैसले के आलोक में जिला प्रशासन निर्देश को कोविड-19 देखते हुए पूरे जिला में कोई भी अखाड़ा नहीं उठाया यह अपने आप में एक मिसाल है नाक के तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करती उन्होंने सेंटर मोहर्रम कमेटी की बातों को माना और जिला के तमाम लोग अपने मोहल्लों से अखाड़ा नहीं निकाला सेंट्रल मोहर्रम कमेटी पूरे जिला में मोहर्रम संबंध प्रचार-प्रसार कराया था पैकर लोग दूरदराज से आते हैं उन लोगों को मालूमात ने हुई हो पाती है जिसके कारण थोड़ी बहुत पैकर नजर आए लेकिन उन लोगों ने कोशिश की सामाजिक दूरी बनाते हुए चले मैं जिला प्रशासन भागलपुर के डीएम साहब ,एसएसपी साहब एसडीएम साहब ,सिटी एसपी साहब ,सीटी डीएसपी साहब ,एवं तमाम प्रशासन के लोगो एवं सभी थानों के इस्पेक्टर इला के तमाम जिन्होंने मोहर्रम के साथ में तारीख से मुस्तैदी से इस पर्व को अंजाम दिया सेंटर मोहर्रम कमेटी के संयोजक प्रोफेसर फारूक अली अपने और अपने सारे सदस्य की की तरफ से शुक्रिया अदा करते हुए भागलपुर के तमाम लोगों से जिन्होंने सेंटर को मोहर्रम कमेटी के बातों को रखा यहां तक कि जिन लोगों इमामबाड़ा पर भी अपना पहला बिल्कुल एक मुराद की तरह समापन किया पहली बार साल के बाद हुआ कि मोहर्रम मुकम्मल बन रहा मैं अपन कमान कमेटी के सह संयोजक का जिन लोगों ने मेला मैदान शाह जंगी कोतवाली चौक तातारपुर चौक आनंदपुर चौक सराय किला घाट मैं जो अपनी विस्तार पूर्वक सेवा की वह काबिले तारीफ है मैं उनको अपनी तरफ से मुबारकबाद शुभकामनाएं देता हूं और जिन लोगों ने रात दिन मेहनत किया उन साथियों का नाम मेला मैदान शाह जंगी हमारे साथी भोला खान, रिंकू बाबू ,पूर्व मुखिया पप्पू , हेमा यून साथ साथ ततारपुर चौक पर डॉक्टर सलादीन हसन और ततारपुर बाजार कमेटी साथियों ने रात और दिन अपनी भागीदारी उनको भी शुक्रिया अदा करता हूं पूर्वी क्षेत्र के हमारे साथी जिन्होंने पूर्वी क्षेत्र पूरी तरह से संभाल रखा था पूर्व फिशर एजाज अली रोज, महबूब आलम का भी शुक्रिया अदा करता हूं कोतवाली चौक पर मोहम्मद तकी अहमद जावेद के साथ नाथनगर चंपानगर और नरेगा के साथी जिन्होंने अपना योगदान दिया जुम्मन अंसारी, नजात अंसारी ,सिकंदर अंसारी, मोहम्मद करीम और उनके साथी उसका भी शुक्रिया अदा करता हूं साथ साथ किलाघाट मैदान के सारे सदस्य मोहम्मद अदनान एवं साथी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने सातवीं से लेकर नौमी तारीख तक राहत दिन मेहनत किया और मोहर्रम सेंटर कमेटी की सपोर्ट की मैं तहे दिल से मोहर्रम सेंटर कमेटी के सहसंयोजक मोहम्मद तकी अहमद जावेद विशेष शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने बखूबी प्रशासन के निर्देश के अनुसार मोहर्रम कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाया आप सभी शहर वासियों का शुक्रिया धन्यवाद
Related posts
-
राष्ट्रीय वैश्य महसभा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश विस्तारित कमिटी की घोषणा
*राष्ट्रीय वैश्य महसभा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश विस्तारित *कमिटी की घोषण* पटना डेस्क राष्ट्रीय वैश्य महासभा... -
बाल दिवस बच्चों के लिए समर्पित दिन होता है : डॉ बिमल कारक
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 14 नवम्बर :: बाल दिवस बच्चों के लिए समर्पित दिन होता है... -
छठ व्रतियों के बीच बांटी गई पूजन सामग्री
राजीव रंजन की रिपोर्ट पटना अशोक नगर रोड नंबर 2 कंकड़बाग में राजधानी क्लब के द्वारा...