29 C
Patna
Sunday, March 23, 2025
spot_img

सावधान। सावधान।

सावधान। सावधान।
चंपारण के बहुत बड़े जालसाज रंजीत कुमार द्विवेदी,ग्राम हरसरी,पोस्ट – नरकटियागंज , जिला- पश्चिमी चंपारण का निवासी है जो बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक व पूर्व नौकरशाह दयालु इंसान अजय प्रकाश पाठक से ठगी किया हैं।

ज्ञातव्य हो कि नेक दिल इंसान अजय प्रकाश पाठक ने रंजीत कुमार द्विवेदी, ग्राम- हरसरी, पोस्ट- नरकटियागंज,जिला – पश्चिमी चंपारण, निवासी की माली हालात को सुधारने के लिए उसके रोजगार हेतु श्री पाठक ने दो साल पूर्व में 7 लाख रुपये दिए थे परन्तु वो अभी तक लौटा नहीं सका ना ही घर पे जाने के क्रम में कभी मिलता है।वो फ़ोन भी नहीं उठाता है।

और तो और उसने जो चेक दिया था वो भी बाउंस है साथ ही कई दफा पुलिस उसके दरवाजे पे गई परन्तु वो घर से फरार रहता है।
साथ ही उसने केनरा बैंक से भी धोखाधड़ी किया हैं। केनरा बैंक ने उसे भगौड़ा घोषित किया है।उसका धोखाधड़ी करने का पुराना पेशा हैं।

बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक ने जिले में बहुत लोगों की मदद किया है परन्तु धोखाधड़ी ऑर फरेबी की ये एक पहला मामला है ऑर ऐसे इंसान के वजह से समाज बदनाम होता है ऑर नेक दिल इंसान दूसरो को मदद करने में कतराते हैं।

अतः आप सभी से निवेदन है कि फरार रंजीत कुमार द्विवेदी के बारे में कोई सूचना हो तो अविलंब देने की कृपा प्रदान करें ऑर ऐसे जालसाजों से सावधान रहें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!