शराब तस्‍करों से साठगांठ में बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी किये गये सस्पेंड

शराब तस्‍करों से साठगांठ में बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी किये गये सस्पेंड

राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 11, 2021

पटना: शराब माफिया से साठगांठ और उनसे लगातार बातचीत की पुष्टि होने के बाद बुद्धा कालोनी के थानेदार कैसर आलम को सस्पेंड कर दिया गया है। मद्य निषेध के आइजी के आदेश पर सेंट्रल रेंज आइजी संजय सिंह ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। मद्य निषेध विभाग कैसर आलम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।

मद्य निषेध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई में 326 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई थी। इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इस कार्रवाई के बाद मद्य निषेध शाखा ने आंतरिक जांच शुरू की और कैसर आलम को शराब माफियाओं के साथ लगातार संपर्क में पाया। कई बार टेलीफोन पर हुई बातचीत को आधार बनाते हुए जांच अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि आलम शराब तस्करों के संपर्क में था। जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई।

पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मोहम्मद कैसर आलम को डीजीपी की मंजूरी के बाद मद्यनिषेध शाखा ने निलंबित कर दिया है। आलम को फिलहाल पटना पुलिस लाइन से जोड़ा गया है। कैसर आलम राजधानी पटना में कई थानों की कमान संभाल चुके हैं। इनकी छवि दबंग पुलिसकर्मी की रही है।

Related posts

Leave a Comment