मैजिकटेक का मैजिक देखेगा बिहार

पटना। मैजिकटेक मीडिया के एमडी अब्दुल सलाम गईमा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बिहार में बार उनकी कंपनी चुनाव के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करने जा रही है। यह कंपनी बेंगलूरु से है और इसके पहले कई राज्यों में चुनाव के दौरान काम ही है।
अब्दुल का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बिहार विधानसभा के चुनाव में ज्यादातर प्रचार डिजिटल माध्यम से ही होगा। इससे पहले हुए सभी चुनावों में प्रत्याशी जनता तक पहुंचने के लिए ज्यादा से ज्यादा रैली, पोस्टर और घर-घर जाने का काम करते थे डिजिटल माध्यम का कम इस्तेमाल करते थे। हालांकि हम सब जानते हैं कि 2014 के आम चुनाव के सम से ही भारत में डिजिटल मीडिया का काफी इस्तेमाल होने लगा है किंतु इस बार का बिहार विधानसभा का चुनाव भारत के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा क्योंकि कोरोना महामारी के कारण ज्यादा से ज्यादा चुनाव की तैयारी डिजिटल तरीके से होगी। अब्दुल ने बताया कि इस चुनाव में पहले की अपेक्षा डिजिटल प्लेटफॉर्म का ज्यादा सही और सटीक इस्तेमाल होगा। डिजिटल माध्यम से प्रचार करने से खर्च भी कम होगा और ज्यादा से ज्यादा नजता से नेता आसानी से जुड़ सकेंगे। इससे राज्य सरकार के भी चुनावी खर्चे में कटौती होगी।
इस डिजिठल प्रचार प्रसार में बिहार और के नेता और पार्टियों को सही तरीके से मदद करने में अब्दुल की कंपनी मैजिकटेक मीडिया काफी बड़ा किरदार निभाने वाली है। सिर्फ डिजिटल ही नहीं जमीनी स्तर पर भी प्रचार प्रसार करती आई है और उनका जोश बिहार चुनाव के लिए काफी ऊपर है।

Related posts

Leave a Comment