बिहार पुलिस महानिदेशक ने जारी किया फरमान,ऑन ड्यूटी मोबाइल इस्तेमाल करने पर पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

बिहार पुलिस महानिदेशक ने जारी किया फरमान,ऑन ड्यूटी मोबाइल इस्तेमाल करने पर पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

राकेश कुमार, जून 3, 2021

पटना: बिहार पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को मोबाइल फोन से अब दूरी बनाकर रखनी होगी। पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी मोबाइल फोन का गैर जरूरी इस्तेमाल करते पकड़े गए तो विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल फोन ही नहीं बल्कि अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के गैर जरूरी इस्तेमाल पर भी बिहार पुलिस विभाग ने सख्त फरमान जारी किया है।

लगातार मिल रही शिकायतों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुलिसकर्मियों के वीडियो को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि वीआईपी सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और चौराहों पर पोस्टों पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी और अधिकारी मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का गैर जरूरी इस्तेमाल नहीं करेंगे।

बिहार पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कई बार देखने को मिलता है कि ड्यूटी के दौरान कर्मचारी बेवजह मोबाइल चलाते हैं या सोशल मीडिया से जुड़कर मनोरंजन करते हैं। इसके कारण पुलिसकर्मियों का ध्यान भटकता है, और इनकी कार्यक्षमता में कमी आती है। इसके साथ ही यह अनुशासनहीनता भी दर्शाता है। इससे जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल होती है।

आदेश में कहा गया है कि सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह का फोन न चलाएं। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में इसकी इजाजत होगी। ऐसा न करने पर इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा और कार्रवाई भी होगी।

Related posts

Leave a Comment