पीएम की बैठक के बाद लिया गया बड़ा फैसला, रद्द हुई सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा……..
राकेश कुमार
जून 1, 2021
कोरोना संकट के बीच सीबीएई की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम इस संबंध में अहम बैठक हुई। कोरोना संकट के बीच सरकार ने अप्रैल में सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने की जानकारी देते हुए कहा गया था कि इस संबंध में 1 जून, 2021 को दोबारा विचार किया जाएगा।
इस संबंध में जारी एक रिलीज में कहा गया है, ‘कोविड-19 के कारण अनिश्चित माहौल को देखते हुए और संबंध में विभिन्न पक्षकारों से मिले फीडबैक के आधार पर यह फैसला लिया गया है कि इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी।’ रिजल्ट को लेकर सरकार की ओर से कहा गया कि 12वीं कक्षा के नतीजे समयबद्ध तरीके से अच्छी तरह से परिभाषित वस्तुनिष्ठ मानदंडों के अनुसार तैयार किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है। छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं और उस संबंध में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।