कारपोरेट मित्रों के इशारों पर किसानों के साथ नाइंसाफी बंद करे मोदी सरकार, ले काले कानून वापस: राजू दानवीर

पटना। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद के दौरान जन अधिकार पार्टी के युवा नेता राजू दानवीर ने पटना में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा अब किसी से छुपा नहीं है। क्‍योंकि किसानों के वोट से सत्ता में आए पीएम मोदी अब अपने कारपोरेट मित्रों के इशारे पर किसानों के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। तभी उन्‍होंने 3 काले कानून लाकर आज देश के अन्‍नदाताओं को आंदोलन के लिए मजबूर किया है। हमारी पार्टी भी इन काले कानूनों के खिलाफ किसानों के संघर्ष में श्री पप्‍पू यादव जी के नेतृत्‍व में पहले दिन से साथ है।

आयकर गोलंबर से डाक बंगला चौराहे तक बंद कराने के दौरान उन्‍होंने कहा कि देश के भाग्‍य विधाता किसान आज मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से 10 महीनों से सड़क पर हैं। अब तक 600 से अधिक किसानों की इस आंदोलन में जानें गई। आज भी एक किसान आंदोलन में शहीद हो गया, लेकिन सत्ता के अहंकार में डूबे पीएम मोदी ने एक बार भी किसानों की सुध लेने को जरूरी नहीं समझा। उन्‍होंने कहा कि किसान अन्‍न नहीं उपजायेंगे, तो हम खायेंगे क्‍या। इसलिए आज हम किसानों के आंदोलन में साथ हैं। हम मोदी सरकार से अपील करते हैं कि वे तीनों काले कानून वापस लें और किसानों से माफी मांगे।

दानवीर ने कहा कि आज एक तो महंगाई चरम सीमा पर है। ऐसे में डीजल से लेकर खाद्य बीज सब महंगे हो गए। किसानों को फसल का उचित मूल्‍य नहीं मिल रहा है। सरकार लगातार कृषि बजट में कटौती कर रही है। उस पर से ये तीन काले कानून अत्‍याचार ही है। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने तो देश की जनता की गाढ़ी कमाई से बनी प्रोर्पटी मित्रों में नीलाम ही कर दी और अब वे किसानों को भी गुलाम बनाना चाहते हैं और उनके खेतों पर कब्‍जा करना चाहते हैं। ऐसा हम होने नहीं देंगे। उन्‍होंने कहा कि देश की दशा और दिशा, देश का किसान औऱ मजदूर निर्धारित करेगा, कोई प्राइवेट लिमिटेड सरकार नही। इसलिए अभी भी समय है, सरकार माफी मांगे और काले कानून को निरस्‍त करे। वरना जान भी क्‍यों नहीं चली जाए, आंदोलन जारी रहेगा और बड़ा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *