एशिया-अरब चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया अजय प्रकाश पाठक को सम्मानित

एशिया-अरब चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया अजय प्रकाश पाठक को सम्मानित

भारत सरकार में कार्यरत पूर्व नौकरशाह और बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक को एशिया-अरब चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने सम्मानित किया है।इसके अलावा चैम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से उन्हें लाइफटाइम मेम्बरशीप प्रदान की गई है।बैठक में कुवैत के राजदूत जसेम अल नज़ीम और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन भी मौजूद थे।श्री पाठक को समाज के प्रति अर्पित सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया है।

एशिया अरब चैम्बर ऑफ कॉमर्स एक ऐसी संस्था है जो एशियाई देशों में ढांचागत विकास के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करती है।इस संस्था में भारत सरकार के कई पूर्व आईएएस, पूर्व अधिकारी,टर्की,मोरक्को और कज़ाकिस्तान जैसे देशों के बयूरोक्रेट और उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।पुरस्कार लेने के बाद श्री पाठक ने कहा”अभिभूत हूँ।जब समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा तभी देश प्रोन्नति की तरफ अग्रसर होगा”।उद्योगपतियों को आमंत्रित करते हुए श्री पाठक ने कहा इंडिया में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और रोड इंफ्रास्ट्रक्टर के अलावा ग्रीन एनर्जी में तमाम संभावनाएं हैं।इनको पहचानने की आवश्यकता है।हम भी आपके देश मे ढांचागत विकास में आपकी मदद को तैयार है।

आपको बता दें श्री पाठक को लगभग 40 वर्षो का प्रसासनिक अनुभव है और श्री पाठक लगभग 17 मंत्रालयों में अपनी सेवाएं दे चुके है।चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भी श्री पाठक को धन्यवाद किया और कहा कि श्री पाठक का अनुभव भी हमारे काम आएगा।
कोरोना काल मे श्री पाठक के द्वारा स्थापित ट्रस्ट बाबू धाम ने बहुत ही अविस्मरणीय कार्य किया है।उनके द्वारा सैनिटीजशन,शिक्षा और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में चलाए गए प्रोग्राम को पूरे देश मे एक पहचान मिली थी।

Related posts

Leave a Comment