कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने यूथ होस्टल, पटना के प्रबंधक का अवधि विस्तार रोकी
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 8 सितम्बर ::
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त सचिव मो० तारिक इकबाल ने 07 सितम्बर (मंगलवार) को पत्र निर्गत कर
कैप्टन राम कुमार सिंह, प्रबंधक, यूथ हॉस्टल, पटना का अवधि विस्तार नही करने की अनुशंसा और तत्काल प्रभाव से वित्तीय हस्तांतरण पर रोक लगाने की जानकारी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली को दी है।
पत्र में उन्होंने बताया है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नये प्रबंधक की व्यवस्था होने तक अस्थाई रूप से मोइनुल हक स्टेडियम राजेंद्र नगर पटना के प्रबंधक अरुण कुमार सिंह को
प्रभार दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैप्टन राम कुमार सिंह की व्याप्त अनियमितता एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यक्रम के कार्यान्वयन में असहयोगात्मक रवैया की मिल रही शिकायतों पर यूथ हॉस्टल प्रबंधकारिणी समिति की 18 अगस्त को हुई बैठक में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार इकाई के अध्यक्ष मोहन कुमार द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी, जिसकी जांच कला संस्कृति एवं युवा विभाग के पदाधिकारियों ने भी विभागीय जांच में आरोपों की पुष्टि की तथा विभागीय निर्देशों का अनुपालन नही किये जाने के कारण यूथ हॉस्टल प्रबंधक कैप्टन रामकुमार सिंह के कार्यकाल को अवधि विस्तार नही देने और उन्हें कार्यमुक्त कर देने का निर्णय लिया गया है ।
सूत्रों ने यह भी बताया कि युवा आवास का विगत एक वर्ष के कार्यकलाप और वित्तीय संधारण की जांच मुख्यालय स्तर के पदाधिकारी से कराया जायेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि यूथ हॉस्टल के खाली जमीन पर ओपेन जिम लगाया जायेगा। यूथ हॉस्टल की उपयोगिता को बढ़ाने के लिए स्कूल, कॉलेजों एवं अन्य संस्थानों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम, युवाओं को प्रोत्साहित करने, के साथ-साथ समाज और देश हित से जुड़े कार्यक्रमों के लिए परिसर उपलब्ध कराने पर जोर भी दिया गया।