16 जनवरी से कोरोना बैक्सीन लगाने की मिली मंजूरी

16 जनवरी से कोरोना बैक्सीन लगाने की मिली मंजूरी

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 09 जनवरी :: केन्द्र सरकार ने देश में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 16 जनवरी 2021 से शुरुआत करने की मंजूरी दी है। राज्य सरकारों ने वैक्सीन लगाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली है।

सूत्रों ने बताया कि वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी। जिनकी संख्या करीब 3 करोड़ होगी। इसके साथ ही 50 साल से अधिक और 50 साल के कम उम्र के को-मोरबिड लोगों को भी पहले वैक्सीन दिया जाएगा, जिनकी संख्या करीब 27 करोड़ है।

बिहार के 4.39 लाख कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी। इसके लिए 14 हजार 724 लोगों को प्रशिछित किया गया है। केन्द्र सरकार ने बिहार सरकार को 539 डीप फ्रीजर, 432 आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर, 8 वॉक कूलर और 2 वॉक फ्रीजर दी है। बिहार सरकार ने इन सामानों में से 423 आइस लाइंड रेफ्रीजरेटर को जिलों के बीच वितरित कर दिया है।

सूत्रों ने बताया भारत में सीरम इंस्टीट्यूट और ब्रितानी फ़ार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राज़ेनेका के सहयोग से बनी कोविशील्ड वैक्सीन और कोवैक्सीन, जिसे भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने बनाया है, उसकी मंजूरी मिली है। वैक्सीन देने से पहले देश के कई अस्पतालों में कोरोना के वैक्सीन देने का ड्राई रन शुरू किया गया था. जिसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

बिहार सरकार ने वैक्सीन स्थल पर लोगों का थर्मल स्कैनर से शरीर का तापमान जाँचने की, टीका लगाने के बाद आधे घंटे तक वेंटिंग रूम में रखने और सामान्य स्थिति में घर जाने देने की व्यवस्था की है। टीका लगाने के लिए लोगों को ऑनलाईन लगाये गये नंबर, मोबाईल पर वैक्सीन लगाने के लिए आये मैसेज, पहचान के लिए आधार-ड्राइविंग लाइसेंस-वोटर कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके बाद हीं उन्हें वैक्सीन लगाया जायेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए पंजीकृत किया है, जबकि झारखण्ड में 2.5 लाख, पश्चिम बंगाल में 6 लाख, पंजाब में 1.60 लाख, राजस्थान में 5 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.54 लाख, गुजरात में 4.31 लाख, महाराष्ट्र में 7.58 लाख, मध्य प्रदेश में 4.5 लाख, तमिलनाडु में 6 लाख, आंध्र प्रदेश में 1.70 लाख, असम में 1.50 लाख और हरियाणा में 1.90 लाख, लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की है। केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तराखंड एवं जम्मू कश्मीर में भी वैक्सीन लगाने की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली है।

Related posts

Leave a Comment