हिंदुस्तान के हर घर को कोरोना मुक्त कर के रहेंगे- ए.पी.पाठक

हिंदुस्तान के हर गली,हर घर को कोरोना मुक्त कर के ही रहेंगे।पिछले एक साल से लगातार बाबू धाम ट्रस्ट कोरोना से लड़ रहा है।चार राज्यो में हम सैनिटीज़शन का काम कर रहे है।उक्त बातें पूर्व नौकरशाह ए. पी.पाठक ने योगापट्टी में सैनिटीज़शन कार्यक्रम की शुरुवात में कहीं।

उन्होंने कहा अभी बिहार,उत्तर प्रदेश,झारखंड और हरियाणा में सैनिटाइजेशन का काम बाबू धाम ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है।पिछले एक साल से बाबू धाम ट्रस्ट कोरोना से लड़ रहा है।मजदूरों के पलायन के समय भी बाबू धाम ट्रस्ट ने कम्युनिटी किचन के तर्ज पर भोजन उपलब्ध कराया था।मास्क वितरण,साबुन वितरण के अलावा राशन वितरण का कार्य भी बाबू धाम ट्रस्ट के द्वारा किया गया था।

बाबू धाम ट्रस्ट के भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए श्री पाठक ने कहा हम युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराना चाहते हैं।इसके अलावा एक जिला एक उत्पाद को भी आगे बढ़ाना चाहते है।इसके लिए मसौदा तैयार कर रहे है।जल्द ही इसे लागू भी करेंगे।
आपको बता दे बाबू धाम ट्रस्ट विगत एक दशक से गरीबो और महिलाओं के उत्थान के।लिए कार्य कर रही है।महिला सशक्तिकरण के कई कार्यक्रम चर्चित भी रहे है।

Related posts

Leave a Comment