सिद्धार्थनगर को करेंगे कोरोन्मुक्त-अजय प्रकाश पाठक

सिद्धार्थनगर को करेंगे कोरोन्मुक्त-अजय प्रकाश पाठक

बाबू धाम ट्रस्ट के द्वारा सैनिटीज़शन का प्रोग्राम सिद्धार्थनगर में शुरू किया गया और इस बार बाबू धाम ट्रस्ट को वासुदेव सेवा संस्था और तेजस कल्याण सेवा संस्थान का भी साथ मिला है।इन तीनो संस्थाओं ने सिद्धार्थनगर में फ्री सैनिताइजेशन का संकल्प लिया है।आज कार्यक्रम की शुरुवात में अजय प्रकाश पाठक संस्थापक बाबू धाम ट्रस्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्यामधनी राही जी रहे।इसके अलावा श्याम बिहारी जायसवाल चेयरमैन नगर परिषद,नीतीश पांडेय मंडल अध्यक्ष बीजेपी,टी.के.ओझा और सौरव राय की उपस्थिति भी मौजद थी।

आपको बता दें कि बाबू धाम ट्रस्ट लॉकडौन के बाद से ही सैनिटीज़शन का प्रोग्राम करा रही है।,
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में ट्रस्ट सैनिटाइजेशन का काम कर रही है।इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में भी बाबू धाम ट्रस्ट अपना सैनिटाइजेशन प्रोग्राम चला रहा है।लॉकडौन से ही बाबू धाम ट्रस्ट कोरोना की लड़ाई में लगा है।और अभी इस कड़ी में गोरखपुर से होते हुए सिद्धार्थनगर में सैनिटाइजेशन का प्रोग्राम करा रही है।इस बारे में और विस्तार से बताते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय प्रकाश पाठक ने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से कोरोना की लड़ाई को अंजाम दे रहे है।ट्रस्ट के लोग इस लड़ाई में महिलाओं को भी जोड़ना चाहते है।महिलाओं को मास्क,सोशल डिस्टेनसिंग और साबुन से हाथ धोने के फायदों को समझाते है जिससे कि पूरे परिवार के सदस्यों को महिलाएं ये काम के लिए समझ सकें।

मजदूरों के पलायन के समय भी बाबू धाम ट्रस्ट ने कई तरह से मजदूरों की मदद की।कम्युनिटी किचन के तर्ज पर लोगो को भोजन उपलब्ध कराया गया।इसके अलावा लोगो को मास्क,सैनिटाइजर,और साबुन का वितरण भी कराया गया।गांव गांव में लोगो को मास्क के फायदे समझाएं गए।और जरूरतमंदों को राशन भी उपलब्ध कराया गया।

बाबू धाम ट्रस्ट ने जिस तरह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को अंजाम दिया है वो अतुलनीय है।ना सिर्फ सैनिटाइजेशन से बल्कि लोगो को खुद से ये समझाना की मास्क के क्या फायदे है।सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कैसे करना है और भी तमाम तरह के प्रयास निश्चित ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और भी मजबूत कर रहे है।सैनिटाइजेशन की खबर ने सिद्धार्थनगर के लोगो को थोड़ी राहत जरूर दी है।पर लोगो से ट्रस्ट ने ये अपील भी की है कि खुद से भी कोरोना से बचाव के सारे प्रयास जारी रखें।मिल जुल कर हम कोरोना को जरूर हरा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *