जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 13 नवम्बर :: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना महामारी के कारण कई राज्यों में स्कूल अभी भी बन्द है। जिन राज्यों ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया था, वहां भी बच्चे बहुत ही कम संख्या में स्कूल पहुंच रहे हैं। कोरोना काल में 15 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू- कश्मीर, उत्तराखण्ड सहित कई राज्यों में ही स्कूल खोले गए हैं। वहीं त्रिपुरा में 5 अक्टूबर से ही स्कूल खुल चुके हैं।
सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने भी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण अगले आदेश तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। पिछले 10 दिनों से दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश में 2 नवंबर से ही स्कूल खोले जा चुके हैं। महाराष्ट्र सरकार ने ऐहतियात कदम उठाते हुए दीपावली के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रही है। गोवा सरकार ने 21 नवंबर से 10वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे। हरियाणा में 16 नवंबर से राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खुलेंगे। झारखंड सरकार ने स्कूल शुरू करने की अनुमति नहीं दी है। सिर्फ विभिन्न परीक्षाओं के लिए पंजीकरण के उद्देश्य से छात्रों को स्कूल या कॉलेज में बुलाने की अनुमति दी है।
सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए 30 नवंबर तक राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में 16 नवंबर यानि दीपावली के बाद से स्कूल खुल जाएंगे। अरुणाचल प्रदेश में 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए और तमिलनाडु में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए कक्षा चलाने का निर्णय सरकार ने ली है।