38.7 C
Patna
Friday, March 14, 2025
spot_img

कलवार समाज के कुलदेवता पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अमर्यादित बयान का पूरे देश के साथ बिहार में पुरजोर विरोध

Edited by: राकेश कुमार
9 मई 2023

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कलवार समाज,सुढी समाज,कलार समाज, जायसवाल समाज ,कलचुरी समाज के
कुलदेवता सहस्त्रबाहु अर्जुन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद कलवार समाज में जमकर आक्रोश है। श्री कृष्ण गर्ग उपनाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथावाचक बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश द्वारा कलवार समाज के कुलदेवता सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के उपर अमर्यादित शब्द कह कर समाज में शांति भंग किए जाने पर पूरे देश के साथ बिहार में जमकर विरोध हो रहा है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथावाचक बागेश्वर धाम जिला छतरपुर( मध्य प्रदेश )ने कुछ दिन पहले भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के संबंध में जानबूझकर अनर्गल ,अमर्यादित एवं अपमानजनक टिप्पणी भरा वीडियो बनाकर, फेसबुक सोशल मीडिया पर प्रचारित प्रसारित करके देश में कई करोड़ की संख्या में निवास करने वाले भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के वंशजों एवं भक्तों के धार्मिक भावनाओं को आहत किया है ,जिससे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के टिप्पणी से देशभर में जन आक्रोश व्याप्त है।

वंशज के कलवार-सुढी समाज भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन को अपने कुल गुरु के रूप में पूजा पाठ करते हुए मानते हैं । इनका मध्य प्रदेश के महेश्वर नर्मदा नदी धाम में भगवान श्री राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन जी का विश्व विख्यात मंदिर है जहां देश भर के कलवार समाज,सुढी समाज,कलार समाज, जायसवाल समाज ,कलचुरी समाज और उनके वंशज पूजा-पाठ दर्शन एवं मन्नतें मांगते हैं ,साथ ही घी का दिया भी जलाते हैं इतना ही नहीं देश एवं विदेशों से भी सभी समाज के लोग श्रद्धा भाव से पूजा पाठ करने के लिए उक्त मंदिर में आते हैं, तथा अपने अपने घरों में भी प्रतिदिन पूजा पाठ करते हैं इसके बावजूद भी पूर्वाग्रह से ग्रसित पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के संबंध में जो टिप्पणी की है क्षमा योग्य नहीं है इनके विरुद्ध बिहार आने का घोषित 13 मई के कार्यक्रम को रोका जाए । जब तक कि वह सार्वजनिक रूप से इस समाज से माफी नहीं मांग लेते हैं। इन बातों की जानकारी मंच के द्वारा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं बिहार पुलिस महानिदेशक महोदय को भी पत्र के माध्यम से दी गई है ।पूरे देश एवं बिहार भर में कलवार- सूरी समाज को बागेश्वर बाबा के ऐसे शब्दों पर बहुत ही आघात पहुंचा है। कलवार- सूढी स्वर्गीय एकता मंच बिहार सरकार एवं प्रशासन से मांग करती है कि समाज को सम्मान पर ठेस न पहुंचे इसके लिए ठोस कार्रवाई हेतु पहल करें । समय रहते अगर शीघ्र निराकरण नहीं निकला तो मंच लोकतांत्रिक रूप से धरना प्रदर्शन जैसे संघर्ष और आंदोलन करेगा।
संवाददाता सम्मेलन में कलवार- सुढी सर्ववर्गीय एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी0 के0 चौधरी, संक्षरक मंडल से श्री अखलेश जायसवाल कार्यकारी अध्यक्ष अनिल जयसवाल,श्री शिवशंकर विक्रांत, शौंडीक संघ के प्रदेश महामंत्री श्री श्याम सुंदर प्रसाद, युवा प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री राकेश जयसवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष जायसवाल, श्री धनंजय कुमार ,श्रीमती इंदिरा गुप्ता अधिवक्ता श्री सुनील चौधरी,ज्ञानशंकर ज्ञानु सहित दर्जनों साथियों ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। कलवार- सुढी सर्ववर्गीय एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी0 के0 चौधरी ने कहा कि अगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री दो दिनों में माफी नहीं मांगते है तो 12 मई को कलवार- सुढी सर्ववर्गीय एकता मंच द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल से इनकम टैक्स गोलंबर तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!