29 C
Patna
Thursday, March 13, 2025
spot_img

बिहार योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, 2023″ का हुआ आयोजन : जितेन्द्र कुमार सिन्हा

पटना, 26 मार्च ::

यूनिवर्सल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के बिहार चैप्टर के माध्यम से “बिहार योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, 2023” का आयोजन “बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन” कदम कुआं, पटना में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रवीन्द्र किशोर सिन्हा, पूर्व राज्य सभा सांसद एवं एस. आई. एस. संस्थापक एवं विशिष्ठ अतिथियों में विंग कमांडर उमेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व राज्य आयुक्त शिवजी कुमार, दिव्यांग जन, प्राचार्य, कला एवं शिल्प महाविद्यालय पटना डॉ अजय कुमार पाण्डेय, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अरविंद कुमार गुप्ता, प्रवक्ता इस्कॉन पटना नन्द गोपाल दास, महासचिव, यूनिवर्सल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन आशीष अवस्थी, अध्यक्ष बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना अनिल सुलभ, रामकृष्ण मिशन आश्रम पटना गायत्री परिवार से माता जी स्वामी ब्रह्म योगानंद, एनसीसी महिला कमांडर अरविंद महिला कॉलेज अर्चना त्रिपाठी, भारतीय सेना के पूर्व कमांडो राकेश रंजन, किडजी वर्ल्ड स्कूल कदमकुआं पटना चंदना गुप्ता, आयोजन सचिव अवधेश झा, अध्यक्ष, बिहार चैप्टर डॉ अश्विनी सिंह, राम जी, प्रिंकेश आदि उपस्थित थे।

चैंपियनशिप कार्यक्रम में दो सौ से ज्यादा प्रतिभागियों में भाग लिया और आठ कैटेगरी इसका विभाजन किया गया था। कार्यक्रम के सह संयोजक/ को – होस्ट, समाज कल्याण समिति ने किया था, जिसके अध्यक्ष पारिजात सौरभ ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सुरेन्द्र कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, लाल मनी, रंजन ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।
कॉम्पटीशन को जज करने के लिए वेस्ट बंगाल तथा दिल्ली से आए थे।

विजेताओं की सूची: कुमारी सुप्रिया, ऋतु कुमारी, मीनू कुमारी, निशांत कुमार, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, तन्नू श्री, बिटू कुमारी, सोनी, अभिषेक, सत्यम, राजीव, रेशमा, शिवानी, मयंक, सुमन, निभा, बिन्नी, विभा, मधुसूदन दास, डॉ कुशवाहा, अल्पना, अस्मिता, पिंकी, सुबोध, आशा रानी सिंह।
अंत में प्रज्ञांजली योग परफॉर्मेंस ग्रुप द्वारा योग संस्कृति पर नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा महादेव स्तुति पर योग परफॉर्मेंस हुआ, उसके बाद 72 साल की महिला में योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!