एमएसएमई बिजनेस इंडिया कॉन्क्लेव को जदयू राष्ट्रीय सचिव संबोधित करेंगे- निवेशकों को बिहार में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे

एमएसएमई बिजनेस इंडिया कॉन्क्लेव को जदयू राष्ट्रीय सचिव संबोधित करेंगे- निवेशकों को बिहार में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना 20 अप्रैल ::

जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद दिल्ली में 29 अप्रैल को होटल क्राउन प्लाजा में होने वाली एमएसएमई बिजनेस कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे।
एमएसएमई बिजनेस फोरम इंडिया द्वारा इन्वेस्ट बिहार अभियान के लिए राजीव रंजन प्रसाद को ब्रांड अम्बेसडर मनोनीत किया है।

जदयू राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में लघु एवं मध्यम उद्योगों के समक्ष चुनौतियों पर विश्व के प्रतिष्ठित निवेश विशेषज्ञ हीरो कॉर्पोरेट सर्विस के डायरेक्टर फाइनेंस जोगेंद्र सिंह, अमेरिका स्थित वर्टेक्स ग्रुप के स्ट्रेटेजिक ग्रोथ लीडर गगन अरोड़ा, क्रोडरा के सीईओ चेट जैनन एवं अंतरराष्ट्रीय साझेदारी विशेषज्ञ डॉ सिंधु भाष्कर समेत इस क्षेत्र के उद्योगपति बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आंगतुक निवेशकों को बिहार में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे। कॉन्क्लेव इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि भारत सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में बेहतर वातावरण बनाने के प्रयास हो रहे हैं, साथ ही नेटवर्किंग के जरिये लघु एवं मध्यम उद्योग अकेले चलने के बजाय उत्पादन एवं विपणन में एक दूसरे के पूरक बन सकें, जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी मंथन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *