जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ ने आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत किया
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 16अगस्त ::
बिहार प्रदेश ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों ने राजवंशी नगर पंचरूपी हनुमान मंदिर के पास केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आगमन पर केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत किया।
उक्त अवसर पर प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने श्री सिंह का पुष्प वर्षा व माला से अभिनंदन किया और उन्हें तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी।
उक्त अवसर पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रामचंद्र प्रसाद सिंह ने जदयू के संगठन को राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत किया है।
पटना जिला अध्यक्ष प्रवीण आनंद ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री बनने से पूरे देश भर के कार्यकर्ता उत्साहित हैं और तहेदिल से उनका स्वागत कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में अपनी प्रतिभा और बिहार का लोहा मनवाएंगे। मौके पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रौशन कुमार मंडल, सुधीर कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, मनोज निराला,प्रदेश सचिव विक्रम खत्री, सुशील सोनी, पटना जिला उपाध्यक्ष स्वेतांक शेखर,पटना जिला उपाध्यक्ष ऋषिकेश ठाकुर,पटना जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार, बाढ़ जिला अध्यक्ष विवेक कुमार, रोहतास जिला अध्यक्ष दशमेश बरनाला, मुजफ्फरपुर अध्यक्ष अनुभव महंथा, डॉ मिथलेश कुमार, नित्यानंद मेहता, त्रषिकेश,रजनीश सिंह, हिमांशु पाठक,महासचिव राहुल कुमार,मनीष कुमार,प्रमोद पुजारी,पंकज कुमार व जिला प्रभारी बमबम कुमार ने केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का स्वागत किया