बिहार विधान सभा सभा चुनाव से पहले NDA ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 16 अक्टूबर :: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज बीजेपी-जेडीयू और अन्य 2 सहयोगी दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से बिहार विधान सभा चुनाव से पहले बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, रविशंकर प्रसाद, जदयू के संजय झा एवं अन्य नेताओं की उपस्थिति में NDA ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड।

सूत्रों ने बताया कि जदयू के संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2005 में माइनस से काम शुरू किया था।आज बिहार की क्या स्थिति है किसी से छुपी हुई नहीं है। इस राज्य में हमेशा से जाति के नाम पर वोट मांगा गया है, लेकिन नीतीश कुमार ने इसे बदला और अब विकास के मुद्दे पर वोट मांगी जा रही है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी सोच के केंद्र में है विकास, काम किये हैं और आगे भी करेंगे।एक ओर जनता के प्रति विकास की जिम्मेदारी का भाव और दूसरी ओर अपने परिवार के विकास के प्रति संकल्पित नेता है। एक ओर हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में किये गए काम की चर्चा कर रहे हैं। आज पटना से किसी भी जगह पर अधिकतम पांच घंटे में जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *