38 C
Patna
Friday, May 9, 2025
spot_img

रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू, फूट-फूटकर रोने लगीं पहली पत्नी

पटना: रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पटना स्थित आवास पर लोगों की भीड़ उमर पड़ी. उनके अंतिम दर्शन करने जेडीयू नेता आरसीपी सिंह और एमएलसी संजीव सिंह, आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दकी, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और आरएलएसपी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा भी पहुंचे. इनके अलावा हाजीपुर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

वहीं, उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी अपने पति के अंतिम दर्शन करने पटना पहुंची. इस दौरान वो फूट फूटकर रोने लगीं. इस मौके पर रामविलास पासवान का पूरा परिवार मौके पर मौजूद थे.

आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) का पार्थिव शरीर शुक्रवार को विशेष विमान से पटना पहुंचा. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सहित राज्य के करीब-करीब सभी राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

वहीं, आज केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार दोपहर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. आज सुबह एलजेपी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए एसके पुरी स्थित उनके आवास पर लाया गया.

सुबह 8:30 बजे से स्वर्गीय राम विलास पासवान पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई है. एसके पूरी पार्क निकट स्थित आवास पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. धनबाद, औरंगाबाद, वैशाली, खगड़िया, लखीसराय सीतामढ़ी  समेत अन्य जिलों से भी समर्थक पहुंचे हैं. सुबह से आम लोगों के दर्शन के लिए खोला जाएगा.

रामविलास पासवान से अंतिम दर्शन करने सुरजभान सिंह भी पहुंचे हैं. वहीं, शुक्रवार देर शाम रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाया गया. एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, सुशील मोदी समेत बिहार के तमाम बड़े नेता पहुंचे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!