विधायक के सौजन्य से थाने में हाई मास्क लाइट लगाया गया 

थाना परिसर होगें प्रकाशमय या शोभा की बस्तु बनकर रह जायेंगे।

मदन शर्मा की रिपोर्ट-
सोनो [ जमुई ] :– सोनो थाने के परिसर में शुक्रवार को हाई मास्क लाइट लगाया गया है ।देखना है कि थाना परिसर प्रकाशमय होगें अथवा शोभा की बस्तु बन कर रह जायेंगे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाने के परिसर में राजद विधायक श्री मति सावित्री देवी के सौजन्य से हाई मास्क लाइट लगाया गया। विजली की अभाब रहने से अंधेरे में डुब जाते थे पूरे परिसर। हाई मास्क लगने सभी उम्मीद जगी है कि थाना परिसर प्रकाशमय हो जायेंगे। परंतु विधायक के सौजन्य से लगा हाई मास्क लाइट सिर्फ शोभा की बस्तु बनकर शोभा दे रही है । प्रखंड के पंचपहाड़ी अमरावती धाम हाई मास्क लाइट बर्षो बंद पड़ा हुआ है। इस प्रकार प्रखंड में लगाये गए हाई मास्क लाइट की स्थिति ऐसी ही बना हुआ है अब कैसे उम्मीद कर सकते है कि थाना परिसर हाई मास्क लगाने से प्रकाशमय होगें। हाई मास्क लाइट कमजोर समान लगाकर सिर्फ़ कोरम पूरा करते हैं।
हालांकि थाने के परिसर में इस लाइट लग जाने से आस पास के क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहते थे,वे रोशनी से जगमगा जायेंगे और इसी में एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित, एसआई चितरंजन कुमार, एसआई उपेंद्र कुमार सिंह एसआई जितेंद्र प्रसाद, एएसआई रामप्रकाश राम, एएसआई सीयाराम शर्मा, थाना मैनेजर राकेश कुमार,समेत सीएट के जवानों समेत सोनो थाने के सभी कर्मियों ने खुशी जाहिर की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *