देशभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। देश में अभी तक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 85 हजार 493 हो गई है। बता दें कि कोरोना के चलते अभी तक देश में 17,400 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 3 लाख 47 हजार 978 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके अलावा देश में 2 लाख 20 हजार एक्टिव केस हैं। बात अगर देश में पिछले 24 घंटों की करें तो 18,653 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 507 लोगों की मौत भी हुई है।
आपको बता दें कि देश में लगातार 8वें दिन कोविड-19 के 15,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 59.07 प्रतिशत है। कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में एक जून से अब तक 3 लाख 76 हजार 305 मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर के अनुसार, 29 जून तक देश में कुल 86,08,654 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिनमें से 2,10,292 लोगों का टेस्ट सोमवार को हुआ।