पटना में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, बर्थडे पार्टी में बार-बालाओं का डांस, 12 गिरफ्तार…..
राकेश कुमार
जून 4, 2021
पटनाः बिहार में लॉकडाउन व शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए राजधानी पटना के एक होटल में शराब पार्टी किए जाने का मामला सामने आया है।
पटना के रिहाइशी इलाका नागेश्वर कॉलोनी स्थित एक होटल में बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जहां शराब पार्टी करते 3 महिला डांसर के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुलिस ने एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार लोगों में एक डॉक्टर का बेटा भी शामिल है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्धा कॉलोनी स्थित फॉरेस्ट होटल में गुरुवार की देर रात शराब के साथ पार्टी चल रही थी। इसमें डांस करने के लिए तीन बार बालाओं को बुलाया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। यहां सभी लोग बर्थडे पार्टी मना रहे थे।
यहां पार्टी के दौरान के न सिर्फ मेहमानों को शराब परोसी गई बल्कि बार बालाओं का जलवा देख लोग मदहोश होते देखे गये। सभी अपनी सीमा को लांघ बार बालाओं के बाहों में झूमते पकडे गये।
कहा जा रहा है कि शराब और शबाब का यह दौर चल ही रहा था कि किसी ने पुलिस को खबर कर दी। देर रात हरकत में आई पटना पुलिस ने होटल पर छापा मारा। पार्टी में पहुंची पुलिस वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई। ग्रीन फारेस्ट होटल में भोजपुरी गाने पर बार बालाओं के डांस के बीच शराब और शबाब भी परोसी जा रही थी।
गुरुवार की रात करीब दो बजे होटल में जब पुलिस ने छापा मारा तो अचानक पुलिस को देख होटल में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से पूरी तरह बेपरवाह लोगों में से ज्यादातर ने मास्क नहीं लगाए थे। पुलिस को देखकर आयोजक व मेहमान इधर-उधर छिपने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने पार्टी में मौजूद सभी को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पार्टी का आयोजन हर्ष नाम के युवक ने किया था। वह खुद को पत्रकार बता रहा था। बाद में पुलिस ने सभी का ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट कराया। जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद पार्टी में मौजूद लोगों सहित होटल संचालक अविनाश झा और रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
छानबीन में पता चला कि आयोजक ने पार्टी के लिए होटल के तीन कमरे बुक किए हुए थे। बुद्धा कालोनी के थानेदार मोहम्मद कैसर आलम ने बताया कि पुलिस फिलहाल होटल मालिक से पूछताछ कर रही है। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।