स्टेट बैंक दिवस के मौके पर मास्क,गल्फ और सैनिटाइजर का वितरण

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में हमें सजग और जागरूक रहने की जरूरत है।साथ ही कोरोना वरियर्स के रूप में काम कर रहे लोगों के हौसला को बढ़ाने की जरूरत है।यही संदेश आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से राजधानी पटना में देखने को मिली।मौका था स्टेट बैंक दिवस की।इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से राजधानी पटना के विभिन्न थानों में मास्क, गल्फ व सैनिटाइजर का वितरण किया गया।इसी क्रम में आज कंकड़बाग थाने में भी थाना प्रभारी अजय कुमार की मौजूदगी में थाना कर्मचारियों के बीच मास्क व सेनीटाइजर का वितरण किया गया।इस मौके पर एसबीआई,केआरसी ब्रांच पटना के मैनेजर रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस कोरोना संकट में एक और जहां आम लोगों को सार्वजनिक जगहों पर नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस,डॉक्टर व मीडिया जान जोखिम में डालकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसलिए हमें इनके हौसले को बढ़ाने की जरूरत है ताकि समाज में एक अच्छा संदेश जा सके। इस मौके पर एसबीआई आंचलिक कार्यालय के पीआरओ मुकेश सहाय एवं एसबीआई फील्ड ऑफिसर सुभाष कुमार भी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment