सामाजिक दूरी का नहीं हो रहा पालन,प्रसाशन बरत रहा ढिलाई

पटना । राजधानी में आज साप्ताहिक लोकडॉन का दूसरा दिन है। दोपहर में राजधानी की सड़कें लोकडॉन के कारण सुनी रहती है। वहीं सुबह व शाम में जब लोग खरीदारी को निकलते हैं तब अधिकांश लोग बाज़ारों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हैं। कुछ लोग तो मास्क भी नहीं लगते ।बाजार व मंडी के छूटकर दुकानदार भी मास्क का प्रयोग नहीं करते। दुपहित, तिपहिया वाहन के चालक खुले आम सोशल डिस्टेंसिंग की धजी उड़ा रहे हैं। ऐसे में लोकडॉन की सख्ती मजाक बन कर रह गई है।
पुलिस की वाहन सड़को व मोहलों में गस्त तो करती है लेकिन लोकडॉन के नियमों का पालन करने वालों के साथ सख्ती नहीं बरती जारही है।
कंकड़बाग, चितकोहरा फुलवारी पेठिया बाजार सहित कई सब्जी मंडयों में अधिकांश दुकानदार व खरीदार सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं

Related posts

Leave a Comment