संस्थान की ओर से आज कंकड़बाग कॉलोनी में सोशल डिस्टेंस एवं कोरोनावायरस को लेकर कार्यक्रम

वंदे मातरम ज्ञान निधि संस्थान की ओर से आज कंकड़बाग कॉलोनी में सोशल डिस्टेंस एवं कोरोनावायरस को लेकर के हम लोगों ने एक कार्यक्रम किया जिसमें हमारे बीच जो नवाजे गए हैं उन लोगों में हमारे साथ हैं गायकी के क्षेत्र में श्रीमती पुष्पा सिंह स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉक्टर कमल किशोर बुद्धा डेंटल कॉलेज के साथ ही समाज सेवा में हैं रानू सूचना एवं वार्ड नंबर 34 के वार्ड पार्षद कुमार संजीत जी साथी हमने नीलम अंजलि एवं सारिका तिरोड़ी को नृत्य के क्षेत्र में और साथ ही हवाइयां गिटार में सुबोध नंदन सिन्हा जी एवं गिटार वादन में प्रवीण बादल जी को एवं अमर सिन्हा नृत्य निर्देशन के क्षेत्र में बिहार श्री रत्न से नवाजे आज इसका उद्घाटन हमारे बीच समाजसेवी सभी इंजीनियर अजय यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमेशा से समाज को एक बेहतर दिशा देने का काम श्री संत जी करते हैं और खोज खोज के शोध कर के कलाकारों को समाज के विभिन्न क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को सम्मानित करते हैं बड़ा ही अच्छा लगता है आज इस विषम विषम परिस्थिति में भी साबुन से ओतप्रोत गीत नाथ के साथ उन्होंने बिहार श्री रत्न लोगों को दिया जो अति प्रशंसनीय है सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले नीलम अंजलि सारिका कृष्ण खुशबू रानी निरंजन मंडल संतोष तूफानी रंजन कुमार धीरज पांडे यह लोग सरिता कार्यक्रम का संयोजन किया था निरंजन मंडल ने और धनबाद ज्ञापन अमर कुमार सिन्हा ने किया

Related posts

Leave a Comment