38 C
Patna
Friday, May 9, 2025
spot_img

विधानसभा चुनाव के वक्त पुन: पैकेजिंग कर एक ही पुल के अनेक टेंडर निकाल रही सरकार- तेजस्वी

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) से पहले फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सत्तापक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ वादे करती है, उसे पूरी नहीं करती. 2014 के चुनाव में विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही गई थी, जो अब तक नहीं मिला. इसके बाद 2015 में बहुचर्चित विशेष पैकेज भी अब तक नहीं दिया गया है.

तेजस्वी ने पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव पर हमला करते हुए कहा कि नीचे बिहार के पथ निर्माण मंत्री के कुछ स्क्रीनशॉट हैं जो पता नहीं कितनी बार चुनावों, उपचुनावों के वक्त एक ही पुल के अनेक यथाशीघ्र टेंडर निकलवा चुके हैं.

उन्होंने कहा कि आज चुनाव के वक्त फिर 5 वर्ष बाद पुन: पैकेजिंग हो रही है. बिहार के लोग मूर्ख नहीं है. इनको सब काम और वर्षों के वादे चुनाव के समय याद आते है और चुनाव जाते ही भूल जाते हैं.

अपने अगले ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा- बीजेपी नीतीश सरकार और बिहार के लिए खरपतवार बन चुकी है. बिहार की ख़ुशहाली और बेहतरी के लिए अबकी बार इस खरपतवार को उखाड़ फेंकना होगा. तभी बिहार में फलदायक किसानी, रोजगार और उद्योगों की अच्छी फसल लहराएगी. जय किसान, जय बिहार, जय भारत.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!