राजीव गांधी फाउंडेशन समेत गांधी परिवार के 3 ट्रस्टों की फंडिंग की होगी जांच, MHA ने बनाई कमेटी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन सहित गांधी परिवार से संबंधित तीन ट्रस्टों द्वारा धनशोधन सहित विभिन्न कानूनों के उल्लंघन मामले में जांच में समन्वय के लिए बुधवार को एक अंतर मंत्रालय टीम गठित की दी। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अंतर मंत्रालय टीम का नेतृत्व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक विशेष निदेशक करेंगे।

सूत्र ने बताया, ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट, इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), आय कर कानून, विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के विभिन्न कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने के मामलों में जांच में समन्वय के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम गठित की है।’ सूत्रों ने बताया कि अंतर मंत्रालय टीम का नेतृत्व प्रवर्तन निदेशालय के एक विशेष निदेशक करेंगे।

Related posts

Leave a Comment