लखीसराय के कई पंचायतों में सड़क का है बुरा हाल, ध्‍यान दे सरकार : विकास सिंह बड़हियावाले

विकासशील इंसान पार्टी के सवर्ण प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष विकास सिंह बड़हियावाले ने आज लखीसराय जिला के बड़हिया प्रखंड में ऐजनी पचायत स्थित रैपुरा गांव की तस्‍वीर जारी करते हुए राज्‍य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि लखीसराय जिले के कई पंचायतों में सड़कों का बेहद बुरा हाल है। यही वजह है कि लोग अब सड़क पर आकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। बीते 15 सालों में सरकार ने लखीसराय को उपेक्षित रखा है। राज्‍य के लिए जितना जरूरी पुल और मुख्‍य सड़क मार्ग है, उतना ही जरूरी गांव – टोलों को जोड़ने वाली संपर्क पथ भी है। जो आज बदहाल है। इसलिए हम राज्‍य सरकार के साथ – साथ केंद्र सरकार से भी मांग करते हैं कि वे लखीसराय जिले के लोगों की समस्‍या को समझे और यहां सड़क निर्माण की प्रक्रिया जल्‍द  से जल्‍द शुरू करे। वरना लखीसराय की जनता के साथ हम भी सड़क पर मजबूत आंदोलन को मजबूर होंगे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *