रक्षाबंधन पर इस बार आयुष्मान योग

जीतेन्द्र कुमार सिन्हा

पटना, 03 अगस्त :: ज्योतिर्विद के मुताबिक, रक्षाबंधन पर इस बार आयुष्मान योग बन रहा है, जो भाई-बहन को लंबी उम्र देगा। रक्षाबंधन पर एक मुहूर्त ऐसा भी होता है जो ना सिर्फ भाई-बहन को लंबी उम्र देता है, बल्कि उनके भाग्य को भी मजबूत बनाता है।
रक्षाबंधन का त्योहार आज मनाया जा रहा है। इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास है। आज रक्षाबंधन के अलावा सावन की अंतिम सोमवारी, सावन की पूर्णिमा, वेद माता गायत्री जयंती, यजुर्वेद उपाकर्म, संस्कृत दिवस और दिन सोमवार है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के अवसर पर राज्यवासियों से अनुरोध किया है कि इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण की वजह से हर व्यक्ति अपने घरों के नजदीक के पेड़ों को रक्षासूत्र बांध कर वृक्ष व पर्यावरण के प्रति अपना लगाव प्रदर्शित करें।

राखी बांधने के समय भद्रा नहीं होनी चाहिए। किदवंती है कि रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांध दी थी इसलिए रावण का विनाश हो गया। आज भद्रा सुबह 09 बजकर 29 मिनट तक है। इसलिए आज राखी 09 बजकर 30 मिनट से बांधना शुरू होगा। कल रविवार को राखी के मद्देनज़र बाज़ारों में बहुत भीड़ नज़र आई है। जिस के चलते दुकानदारों के चेहरे खिल हुए थे।

Related posts

Leave a Comment