38 C
Patna
Saturday, May 10, 2025
spot_img

भारतीय मानवाधिकार परिषद के वेब डिजाइनर बने सन्‍नी कुमार

पटना : वैश्विक महामारी कोरोना काल में सच्ची निष्ठा और पूरी ईमानदारी से मानव सेवा के प्रति समर्पित सननी कुमार को भारतीय मानवाधिकार परिषद का वेब डिजाइनर बनाया गया है। इस आशय की जानकारी परिषद के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने देते हुए बताया कि यह नियुक्ति सन्‍नी कुमार के मानव सेवा और समाज के प्रति समर्पण भाव एवं सच्ची निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठ कार्य को देखते हुए किया गया है।
गौरतलब हो कि यह संस्था सरकारी व गैर सरकारी कुव्यवस्था से त्रस्त लोगों को हर संभव मदद करने और उसे सही मार्ग दिखाते हुए उन्हें उनका मौलिक अधिकार देने-दिलाने के लिए वचनबद्ध है और यह राष्ट्रीय स्तर पर समाज के मानव सेवा व उनके हक-हकूक के प्रति जागरूक समाजसेवियों को जोड़कर आम लोगों को उनके मौलिक अधिकार और जरूरतों के बारे में प्रशासन को सुझाव और जमीनी हकीकत से अवगत कराकर उनके इंसाफ के लिये कार्य करता है, साथ ही यह संगठन राज्य के हर जिले व प्रखंडों में मानव अघिकार के लिए निगरानी कर सराहनीय कार्य कर रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-07-06-at-9.28.54-PM.jpeg


इस बावत सन्‍नी कुमार ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जहां लॉक डॉउन और सोशल डिस्टेंसिंग पर ढेर सारी राजनीति, कूटनीति, वाहवाही नीति और वसूली नीति का कार्ड खेलकर हर कोई मस्त व व्यस्त हैं; वहीं भारतीय मानवाधिकार परिषद ने उन्हें योग्य समझकर एक नई जिम्मेदारी दी है। उन्होंने इन जिम्मेदारियों की कसौटी पर 100% खड़ा उतरने की शपथ ली और कहा की अब वे मानवाधिकार के लिये समर्पित होकर कार्य करेंगे। उन्होंने इस परिषद के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। वहीं श्री सननी कुमार की इस नियुक्ति पर संपूर्ण अंग महाजनपद समेत भारतीय मानवाधिकार परिषद के परिवारों में
खुशी की लहर है। लोग फोन और सोशल मीडिया के जरिये सन्‍नी कुमार को बधाइयां दे रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!