बिहार सरकार के अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । हालांकि मंत्री पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत किये है और इन कार्यक्रमों में कम से कम 5000 से अधिक लोगों से संपर्क में आये है। जानकारी के अनुसार 21 जून को आजमनगर प्रखंड के चोलहर, मरबतपुर, केलाबारी, जोकर गांव में जाकर उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत किया ।
वही 2 दिन पूर्व ही प्राणपुर प्रखंड के केहूनिया जल्ला काठगढ़ पंचायत में भी कार्यक्रम में शिरकत किया था। अब स्वास्थ्य विभाग के लिए यह परेशानी का सबब होगा कि वे मंत्री विनोद सिंह के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची किस तरह तैयार करेंगे क्योंकि वह सार्वजनिक और सामाजिक प्रवृत्ति के लोग हैं लोगों से मिलना जुलना उनका लगा रहता है और उनके लिए भी मुश्किल है कि वह बता पाए किस दिन कितने लोगों से कहां-कहां मिले हैं ।