जलस्तर बढ़ने से तटबंध अंदर लोगों में भय का माहौल

सुपौल : कोसी तटबंध के अंदर बसे लोगों के लिए कोसी का बढ़ता जलस्तर मुश्किल बढ़ा दिया है । जलस्तर बढ़ने से उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तटबंध के अंदर दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुसने के बाद किसी तरह बचते बचाते जो लोग तटबंध के अंदर से बाहर निकलना चाहते हैं । उन्हें नाव नहीं मिलने से कई दुष्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बाबजूद प्रसासन द्वारा नाव मुहैया नही कराए जाने के कारण लोग किसी तरह बाहर सुरक्षित निकल रहे हैं और सरकार और प्रशासन के विरोध में आक्रोशित भी हैं।

वैसे तो तटबंध के अंदर कई गांव हैं जहां बाढ़ का पानी पहुँच चुका है लेकिन पीरगंज ठाढ़ी धता, सुजानपुर, दिघीया,मोजहा आदि गाँव से सुरक्षित किसी तरह बाहर निकले लोगों का कहना है कि तटबंध के अंदर जो कच्चे रास्ते बाहर आने के थे वो सब जलस्तर के बढ़ने से ध्वस्त हो गए हैं। लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन द्वारा 15 दिन पहले ही कोशी में जलस्तर बढ़ने की सूचना दे दिया गया लेकिन आज तक एक नाव मुहैया नही कराया गया है।हालांकि कुछ लोग किसी तरह निजी नाव का सहारा लेकर बाहर निकल गए हैं लेकिन बहुत लोग अंदर फंसे हुए हैं। लोगो ने कहा कि जल्द नाव उपलब्ध नही कराई गई तो वे लोग प्रशासन के विरोध में आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment