24 C
Patna
Sunday, March 23, 2025
spot_img

बिहार: मंगल पांडेय का ऐलान, बोले- 77 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे CM नीतीश कुमार

पटना: स्वास्थ्य विभाग के तहत मंगलवार को 2814.47 करोड़ की लागत से बिहार मे 77 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. इसके तहत सीतामढ़ी, वैशाली और सीवान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ 12 अनुमंडलीय अस्पताल, तीन सदर अस्पताल का भी शिलान्यास किया जाएगा.

इस मौके पर 120 करोड़ की लागत से आईजीआईएमएस में राज्य कैंसर संस्थान का शुभारंभ भी होगा. यह जानकारी आज यहां स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 45 योजनाओं का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे. इस मौके पर माननीय उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की भी मौजूद रहेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल, कटिहार में 22.67 करोड़ की लागत से सौ बेड का नया भवन, दरभंगा में 45.00 करोड़ की लागत से नया सदर अस्पताल तथा 33.87 करोड़ की लागत से मोतिहारी सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में उन्नयन तथा 100 बेड के मातृ शिशु अस्पताल के नये भवन का शिलान्यास किया जाएगा. इसके अलावा दानापुर में 23.55 करोड़ की लागत से सौ बेड का अनुमंडलीय अस्पताल, पालीगंज में 13.26 करोड़ की लागत से 50 बेड, बेनीपट्टी  (13.10 करोड़), रक्सौल (17.05 करोड़), सिकरहना (16.72 करोड़), गोगरी (18.06 करोड़), वीरपुर (17.02 करोड़), त्रिवेणीगंज (17.02 करोड़) एवं बिरौल, दरभंगा में 18.35 करोड़ की लागत से 50-50 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल की भी आधारशीला रखी जाएगी.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा अररिया के जोकीहाट, पूर्वी चम्पारण के बंजरिया एवं रामगढ़वा, दरभंगा के गौरा चोराम एवं कुशेश्वर स्थान, औरंगाबाद के गोह, मधुबनी के पंडौल एवं अंधराठारी में 46.81 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी शिलान्यास किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलेसिस कार्यक्रम, आईजीआईएमएस में राज्य कैंसर इंस्टीच्यूट तथा सभी जिलों में जीएनएम तथा पारामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान तथा 54 अनुमंडलों में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान के अलावा 08 जिलों में ट्राॅमा सेन्टर का उद्घाटन भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!