29 C
Patna
Sunday, March 23, 2025
spot_img

पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ व कवीर अंतोष्ठी के तहत अनुदानित राशि दिया।

सोनो [ जमुई ] :– लखनकियारी पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ व कवीर अंतोष्ठी के अनुदानित राशि की चेक दिया। बिती सोमवार की रात्रि में मोटरसाइकिल सवारी और विपरीत दिशा से तेज रफ्तार के साथ आ रहे टेक्टर से टकरा गया था और धटना स्थल पर एक 26 बर्षीय युवक ओंकार दास की मौत धटना स्थल पर हो गई थी और एक 35बर्षीय युवक गंभीर रूप से धायल हो गई थी।पुलिस ने धायल युवक प्राथमिक इलाज सोनो अस्पताल लाया और चिकित्सक द्बारा प्राथमिक इलाज करके बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। सदर अस्पताल जमुई जाने के क्रम में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक वीरजु दास पिता बालदेव दास उम्र 35 बर्ष ग्राम लखनकियारी प्रखंड सोनो जिला जमुई के रहने वाले थे। मृतक अपना भगीना ओंकार दास के साथ भरतपूर औरेया जा रहा था और तेज रफ्तार टेक्टर के चपेट में आने से मामा भनजा दोनो की मौत हो गई।लखनकियारी पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह ने परिजनों मिलकर सांत्वना देते हुए ढांढ़स बधाया। मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20हजार रुपये की चेक और दाह संस्कार के लिए कवीर अंतोष्ठी के तहत 3हजार रूपये नगद दिया।आगे परिजनों को आपदा प्रबंधन से मिलने वाली राशि4लाख रुपये जल्द दिलाने की प्रयास करेंगे। इस अवसर पर समाज सेवी सुनील तिवारी ,शंभू दास, दीनानाथ मंडल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!