नैक मूल्यांकन के लिए खुद को तैयार करने में जुटा मगध यूनिवर्सिटी

नैक मूल्यांकन के लिए मगध यूनिवर्सिटी खुद को तैयार करने में जुट गया है। राजभवन ने विश्वविद्यालयों को नैक मूल्यांकन पर सर्वाधिक जोर दिया है। इसके मद्देनजर मंगलवार को मगध यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आंतरिक गुणवत्ता सेल की बैठक हुई। इसमें सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में आइक्यूएसी के ऑर्डिनेटर प्रो रहमत जहान ने सभा की कार्यवाही संचालित की। इसमें नैक से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। विश्वविद्यालय के हित में नैक मूल्यांकन के लिए सबकी सहमति बनी हुई। सभी सदस्यों ने इस बार विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड दिलाने के क्षेत्र में मिलकर काम करने की सहमति बनी। वीसी ने विभिन्न आयामों पर विचार करते हुए। सभी सदस्यों को छात्र हित समाज हित एवं राष्ट्रहित में एकजुट होकर काम करने का संकल्प दिलाया। बैठक सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिए। अंग्रेजी के प्रो सुशील सिंह ने वास्तविक समस्याओं से वीसी को अवगत कराया। जिसे वीसी ने सुना और उसे पर विचार करने की बात कही। बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो केपीएस चौहान तथा सीसीडीसी प्रो वीएम सहाय, नोडल अफसर संजय कुमार शामिल थे। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रो सिद्धनाथ प्रसाद यादव ने दी। गौरतलब हो कि मगध यूनिवर्सिटी को नैक में सी ग्रेड से नवाजा जा चुका है। इससे उबर नहीं पाया है। लिहाजा इस बार ‘ए’ ग्रेड के लिए विवि पूरी ऊर्जा के साथ काम करने में जुटा हुआ हैं।

Related posts

Leave a Comment