मगध यूनिवर्सिटी अंतर्गत स्नातकोत्तर एमए, एमएसी, एम कॉम प्रथम सेमेस्टर 2018-20 तथा तृतीय सेमेस्टर 2017-19 के परीक्षा फार्म जमा की तिथि विलंब शुल्क के साथ 20 जून तक फार्म जमा करने की तिथि जारी की गई है। सोमवार को यह जानकारी एमयू परीक्षा शाखा ने दी। वहीं वोकेशनल कोर्स तृतीय खंड एमबीए, एमसीए, आईटी सेकेंड सेमेस्टर, फोर्थ सेमेस्टर, एमसीए सेकेंड सेमेस्टर, फोर्थ सेमेस्टर, छह सेमस्टर व एलएलबी परीक्षा के फार्म जमा करने की तिथि भी 20 जून तक विस्तारित की गई है।
एमयू: 20 जून तक जमा होगा स्नातकोत्तर प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा फार्म
