उभरता बिहार पत्रिका का राजस्थान में हुआ विमोचन पत्रकार समाज का दर्पण होता है- वैद्य राम अवतार शर्मा पूर्व निदेशक आयुर्वेद विभाग एवं प्रांतीय संरक्षक नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन राजस्थान


फतेहपुर शेखावाटी, – 6 सितंबर।स्थानीय सभागार में उभरता बिहार मासिक पत्रिका का विमोचन हुआ। इस अवसर पर वैद्य रामावतार शर्मा ने कहा कि पत्र-पत्रिका एवं पत्रकार समाज का दर्पण होता है। समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका होती है। पत्रकार निष्पक्ष रहकर अपनी भूमिका प्रस्तुत करें तो समाज और राष्ट्रका भावी निर्माण होगा। उक्त बातें एक निजी स्कूल के हॉल में आयोजित कार्यक्रम- पत्र पत्रिका और पत्रकार का स्वस्थ समाज के निर्माण में भूमिका, विषय वस्तु पर आधारित सेमिनार में बोल रहे थे। यह बातें हैं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक राजस्थान के वैद्य रामावतार शर्मा संबोधन दे रहे थे। निजी शिक्षण संस्थान संघ फतेहपुर ब्लॉक के सचिव करण सिंह जाखड़ ने उद्घाटन भाषण में कहा कि पत्रकार की सोच सकारात्मक होनी चाहिए और सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। मुख्य वक्ता शिक्षा विदूषी उर्मिला शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता एवं किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पीछे नहीं है। विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है ।चाहे डिफेंस का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र या पत्रकारिता का क्षेत्रही क्यों ना हो, सभी क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है l शिक्षाविद मुख्य अतिथि नरपत सिंह राठौड़ ने कहा कि उभरता बिहार पत्रिका का विमोचन और सेमिनार का होना यह एक अच्छा कार्य है। ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाचार्य रंजीत सिंह कड़वासरा ने कहा कि अच्छी पत्र पत्रिकाओं से स्वस्थ विचार बनता है स्वस्थ विचार से स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि इस ब्रह्मांड के पहले पत्रकार नारद जी हुए थे l जिनकी कही गई वाणी कभी रद्द नहीं होती थी पत्रकार को नारद मुनि से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। इस सेमिनार से समाज की नई दिशा और दृष्टि मिलेगी। ऐसे सेमिनार होते रहना चाहिए। सेमिनार का सानिध्य नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक वेद्य राम अवतार शर्मा का मिला। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रखर समाजसेवी गोपी राम सर्राफ ने कहा कि यह कार्यक्रम हर उपखंड में होना चाहिए ताकि उस उपखंड के रिपोर्टर संवाददाता पत्रकार को सीखने का अवसर मिलेगा। इंजीनियर फोटोग्राफर और डिजाइनर तरुण शर्मा ने फोटोग्राफी पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राजस्थान के संयोजक सतीश शांडिल्य ने किया तथा विद्यालय परिवार के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे l

Related posts

Leave a Comment