ट्रैवल डेस्क की शुरुआत, पटना जंक्शन से बाइक या कार बुक कर खुद कर सकेंगे ड्राइविंग, 80 किलोमीटर तक कर सकते है इस्तेमाल
राकेश कुमार/जुलाई 3, 2021
पटना: अब राजधानी पटना में भी कोई भी अपनी पसंदीदा वाहन से सेल्फ ड्राइविंग करते हुए शहर में घूम सकता है। इस की जानकारी दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम आधार राज ने देते हुए बताया है कि इसके लिए पटना जंक्शन पर ट्रैवल डेस्क की शुरुआत की गई है। इस का उद्घाटन पटना जंक्शन के चीफ कॉमर्शियल अफसर शिव कल्याण ने किया।
रवि ट्रैवल्स एजेंसी को रेलवे ने पटना जंक्शन पर इसके लिए काउंटर उपलब्ध कराया है। एजेंसी के प्रोपराइटर राजू कुमार ने बताया कि हर ट्रेन में स्टीकर चिपकाया गया है, जिस पर बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिया गया है। मोबाइल नंबर 7766900207 पर कॉल कर बुकिंग कराई जा सकती है। जल्द ही एप भी लांच किया जाएगा। पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक कार के साथ बाइक-स्कूटी भी उपलब्ध रहेगी।
पटना शहर के लिए ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। हर गाड़ी में जीपीएस लगा है। साथ ही जो भी यात्री सेल्फ ड्राइविंग के लिए गाड़ी ले जाएंगे उनसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिए जाएंगे। ड्राइवर की सुविधा भी है। 150 रुपए से 500 रुपए तक पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी है। अगर कोई दिनभर के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करेगा तो 1500 रुपए से बुकिंग करानी होगी। दिनभर के लिए 300 रुपए में स्कूटी या बाइक मिलेगी। अधिकतम 80 किलोमीटर तक ही इस वाहन का उपयोग कर सकते हैं।