डिप्टी सीएम के भाई की गुंडागर्दी पर तेजस्वी यादव का सरकार पर निशाना
राकेश कुमार/जुलाई 3, 2021
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्युटी सीएम रेणु देवी पर आरोप लगाया है। आरोपों के मुताबिक रेणु देवी के भाई पटना में जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी को बयान देना चाहिए।
दरअसल ये पूरा विवाद जमीन को लेकर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटना के पटेलनगर इलाके में आठ-साढ़े आठ कट्ठे का एक प्लॉट है। बताया जा रहा है कि जमीन की कीमत करोड़ों में है। जिसे कब्जा करने डिप्युटी सीएम रेणु देवी के भाई रवि प्रसाद गए थे। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘जंगलराज के रखवाले दिल्ली वाले बिहार के कथित मुंहबोले चुनावी बेटा को भाजपाईयों की गुंडागर्दी पर बोलना चाहिए। डिप्टी सीएम का भाई हथियारों से लैस होकर दिनदहाड़े पटना की कीमती जमीनों को कब्जा रहा है जब जमीन मालिक विरोध करते हैं तो कहता है इन्हें उठा कर डिप्टी सीएम आवास ले चलो।’
वैसे डिप्युटी सीएम रेणु देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने अपने भाई से काफी पहले से संबंध तोड़ रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक जमीन के मालिक ने बताया कि पुलिस-प्रशासन से उन्हें मदद नहीं मिल पा रही है। शिकायत करने के काफी देर बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। जब वो खुद विरोध करने गए तो उनके साथ मारपीट की गई।
रवि प्रसाद का दो साल पहले बेतिया में दबंगई और गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया था। जिसमें वो बीच बाजार में एक दवा दुकानदार की पिटाई करते देखे गए थे। दवा दुकानदार का कसूर सिर्फ इतना था कि वो उनके दुकान में आने के बाद उठ कर खड़ा नहीं हुआ था। बाद में उसे खींचकर दूसरी जगह ले जाकर भी पिटाई की गई थी। हालांकि रेणु देवी का कहना है कि कई साल पहले उन्होंने अपने भाई से संबंध तोड़ लिया था। अपने भाई से उनकी बातचीत भी नहीं होती है।