छठ पर्व के अवसर पर तारकिशोर प्रसाद, सुशील मोदी, अरुण कुमार सिन्हा एवं रणविजय साहू ने किया पूजन सामग्री का वितरण

छठ पर्व के अवसर पर तारकिशोर प्रसाद, सुशील मोदी, अरुण कुमार सिन्हा एवं रणविजय साहू ने किया पूजन सामग्री का वितरण

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 09 नवम्बर ::

लोक आस्था के महापर्व छठ देश में सूर्योपासना के लिए प्रसिद्ध है। यह पर्व वर्ष में दो बार मनाया जाता है । पहली बार चैत्र महीना में और दूसरी बार कार्तिक महीना में । इसलिए चैत्र शुक्लपक्ष षष्ठी पर मनाए जाने वाले छठ पर्व को चैती छठ और कार्तिक शुक्लपक्ष षष्ठी पर मनाए जानेवाले पर्व को कार्तिकी छठ कहा जाता है। उक्त बातें 09 नवम्बर (मंगलवार) को बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कंकड़बाग सम्प हाउस स्थित उत्सव कम्यूनिटी हॉल में छठ वर्तियों के बीच पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही।

कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष (पटना महानगर) मुकेश साह ने किया। पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक रणविजय साहू, अधिवक्ता-सह-पत्रकार राजीव रंजन, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश साह, समाजसेवी ममता साहू और रणवीर नन्दन शामिल थे।

सुशील मोदी ने कहा कि पारिवारिक सुख-स्मृद्धि तथा मनोवांछित फलप्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है । इस पर्व को स्त्री और पुरुष समानरूप से मनाते हैं ।

अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि
छठ अनेकता में एकता संग स्वच्छता का परिचायक है। इस पर्व में ऊंच नीच का भेद मिट जाता है।

मुकेश साह ने कहा कि यह पर्व मिल जुलकर आपसी प्रेम, सद्भाव और शांति के साथ मनाया जाता है। इसलिए लोग बिना भेदभाव के एक दूसरे का सहयोग करते हैं।

उक्त अवसर पर पूनम कुमारी, ममता देवी, पल्लवी रंजन, संजू देवी, बबली देवी, ज्योति देवी, मंजू देवी, गुड़िया देवी, रजनी कुमारी, सूरज कुमार, गोपाल कुमार, नंदकुमार, सुधीर सिन्हा, रोहित कुमार, गोलू कुमार, रानी गुप्ता, सोनाली गुप्ता, पप्पू यादव, प्रमोद कुमार, टिंकू कुमार, सहजानंद शर्मा, प्रोफेसर डीएन राय, शैलेश गुप्ता, इंजीनियर अभिषेक कुमार सहित एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment