Solar Eclipse 2020 Live:सूर्य ग्रहण पर दिल्ली-मुंबई समेत देश के कई इलाकों में अद्भुत नजारा, छाया अंधेरा

साल के सबसे बड़े दिन आज यानी 21 जून को सूर्य ग्रहण लगना शुरू हो गया है. 25 साल बाद ये पहला मौका है जब वलायाकार यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगा है. सूर्य ग्रहण के दौरान भारत के कई शहरों में आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह नजर आ रहा है. इससे पहले वर्ष 1995 में इस तरह का ग्रहण देखा गया था. सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा. ज्योतिषियों के मुताबिक लगभग 05 घंटे 49 मिनट तक यानी करीब 6 घंटे के इस ग्रहण (Solar Eclipse) में ग्रहों के संयोग से कई परिणाम देखने को मिल सकते हैं. सूर्य ग्रहण भले ही खगोलीय घटना हो, लेकिन धर्म-ज्योतिष और विज्ञान में इसके अपने मायने होते हैं. ज्योतिषों की मानें तो महामारी के दौर में लगने वाला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) काफी अशुभ है. ये न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में रोग और महामारी वाला ग्रहण साबित हो सकता है.

सूर्य ग्रहण Live Updates…

> सूर्य ग्रहण के दौरान दिल्ली समेत देश के कई शहरों में दिन में ही अंधेरा छा गया. बादलों की वजह से कुछ जगहों पर सूर्य ग्रहण देखना मुश्किल हुआ. नोएडा में बादलों के बीच सूर्य ग्रहण का कुछ ऐसा नजारा दिखाई दिया.

noida_062120014432.jpgनोएडा में सूर्य ग्रहण की तस्वीर

delhi-11_062120013926.jpg

Related posts

Leave a Comment