इंडो-इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स 2025″ से सन्तोष श्रीवास्तव हुए सम्मानित

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (नई दिल्ली), 22 दिसम्बर ::

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और दुनिया में पहचान बना चुकी संस्था इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से इंडो – इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स समारोह का आयोजन कांस्टीट्यूशन क्लब के प्रेक्षागृह स्पीकर हॉल में किया गया। जिसमें सहारा जीवन सम्पादक संतोष श्रीवास्तव सहित एक दर्जन विभूतियां को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर ह्यूमन राइट्स ट्रेनिंग वर्क शॉप और इंडो इंटरनेशनल आइकन अवार्ड समारोह सीजन 3 में एक दर्जन से अधिक विभूतियों और प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब- चंडीगढ़ ह्यूमन राइट्स काउंसिल के सदस्य पद्मश्री जितेंदर सिंह शंटी ने मानव अधिकारों की बारीकियां, ऑडिटोरियम में उपस्थित लोगों को समझाईं। कई सवालों के जवाब भी उन्होंने दिए।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अमन सिन्हा और बाबू लाल नारनौलिया ने कहा कि मानवाधिकार जीवन का एक जरूरी अंग है। इसे जानना आवश्यक है। विश्व हिंदू परिषद, इंद्रप्रस्थ दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहने की अपील सभी से की और ह्यूमन राइट्स के महत्व पर प्रकाश डाला।

मालवीय नगर के विधायक सतीश उपाध्याय, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य इमाम डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी और दिल्ली ग्रेटर कैलाश की पार्षद अंजुम मंडल ने भी अपने संबोधन में मानव अधिकारों की बात की और सभी अवार्डीस को बधाई दी।

इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के इंटरनेशनल चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा कि हमारा मकसद देश और दुनिया के लोगों को ह्यूमन राइट्स के प्रति जागरूक करना है। यही वजह है कि हम लगातार ह्यूमन राइट्स ट्रेनिंग वर्कशॉप्स और सेमिनार भी कर रहे हैं। इसी बीच इंडो इंटरनेशनल आइकन अवार्ड्स भी दिए जाते हैं, ताकि देश दुनिया में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को सामने लाया जा सके।

संस्था के नेशनल प्रेसिडेंट (माइनॉरिटी विंग) इरफान अहमद ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही हक और हुकूक की बात कही।

सम्मान पाने बालों में शामिल थे महाराष्ट्र के नेत्रहीन समाजसेवी विकास कुमार कुबड़े, हिमाचल प्रदेश की बाल कलाकार (टीवी एक्ट्रेस) आश्वी धीमान, दिल्ली की शायर डॉक्टर अना देहलवी, दिल्ली की समाज सेविका पूजा रानी, एचआर हेड मीनू शर्मा, बिहार के समाज सेवा सचिन सौरभ, युवराज कुमार, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, झारखंड की प्रियंका भट्टाचार्य आदि, उनके अलावा दर्जनों समाज सेवियों और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर क्रिश्चन मूवमेंट के अध्यक्ष आर एल फ्रांसिस, भाजपा नेता केएस दुग्गल, एहसान खान, मौलाना याकूब बुलंद शहरी, सुनील कुमार आदि। आयोजन में सतबीर सिंह, अमित सिंह, गौतम ठाकुर आदि की भूमिका अहम रही।

———–