जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 26 जनवरी ::
देश के गौरवशाली 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिव्य रश्मि पत्रिका के कार्यालय परिसर में देशभक्ति, अनुशासन और संवैधानिक मूल्यों से ओत-प्रोत भव्य आयोजन किया गया। पूरे वातावरण में राष्ट्रप्रेम की भावना व्याप्त रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रिका के उपसम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता के प्रति श्रद्धा और निष्ठा प्रकट की।
इस गरिमामय अवसर पर दिव्य रश्मि परिवार के उपसम्पादक सुबोध कुमार सिंह ‘राठौड़’, कैमरामैन पप्पू कुमार, कानूनी सलाहकार लक्ष्मण पाण्डेय, संवाददाता रमेश कुमार, राजीव झा, सुरेन्द्र कुमार रंजन सहित पत्रिका से जुड़े कई सहयोगी, पत्रकार एवं अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए लोकतंत्र, स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
ध्वजारोहण के पश्चात अपने संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे संविधान, अधिकारों और कर्तव्यों की निरंतर याद दिलाने वाला राष्ट्रीय संकल्प दिवस है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार के रूप में समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, क्योंकि सत्य, निष्पक्षता और जनहित की रक्षा करना मीडिया का मूल धर्म है। दिव्य रश्मि पत्रिका इस दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज के वंचित, पीड़ित और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज बनने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
उपसम्पादक सुबोध कुमार सिंह ‘राठौड़’ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का संविधान सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में मीडिया का दायित्व केवल समाचारों का प्रकाशन नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा देना, राष्ट्रीय चेतना को जागृत करना और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना भी है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पत्रकारों एवं सहयोगियों ने संविधान की प्रस्तावना के आदर्शों- न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व, को आत्मसात करने का संकल्प लिया। अंत में देश की एकता, अखंडता, सामाजिक समरसता और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
दिव्य रश्मि पत्रिका परिवार ने यह संकल्प दोहराया कि वह आने वाले समय में भी निष्पक्ष, निर्भीक और राष्ट्रहितैषी पत्रकारिता के माध्यम से समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी सक्रिय एवं सकारात्मक भूमिका निभाता रहेगा।
———–