जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 02 अगस्त :: सूत्रों के अनुसार, मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं का असर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में दिखाई देने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि बिहार के उत्तरी भाग स्थित पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर समस्तीपुर समेत 19 जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने और बूंदा वादी होने की संभावना है। जबकि पटना, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, कटिहार, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया समेत 19 जिले में हल्की बारिश हो सकता है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि इस दौरान पटना, गया, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण समते 12 जिलों में धुंध के साथ धूप निकलेगी और कुछ जगहों पर बारिश भी होगी।
————