जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 02 अगस्त :: सूत्रों के अनुसार, पटना के होटल और लॉज खोलने की तैयारी की जा रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए जेईई मेंस के साथ इसकी शुरूआत की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि पटना आयुक्त ने जेईई मेंस परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों के लिए थानावार समीक्षा करते हुए लॉज और होटल खोलना सुनिश्चित कराने के लिए एसएसपी को निर्देश दिया है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि पटना आयुक्त ने परीक्षा सेंटर के पास गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ ही रेलवे स्टेशन पर भीड़ के हालत ना बने इसके लिए लिए भी इंतजाम करने का निदेश दिया है। परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन का भी इंतजाम करना अनिवार्य किया गया है।
-------------