वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर अथमलगोला के बाबा साहब गंगा घाट पर भव्य संध्या गंगा आरती का सुखद समापन।

सुरेन्द्र कुमार रंजन, पटना, 28 अक्तूबर ::

 

28/10/2025 को छठ पूजा के पावन अवसर पर अथमलगोला प्रखंड के रामनगर करारी कछार पंचायत के अथमलगोला स्थित बाबा साहब गंगा घाट पर भव्य ‘संध्या गंगा आरती’ का भव्य आयोजन किया गया।

गंगा आरती का आयोजन बाल समाज छठ पूजा समिति, अथमलगोला द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 5:00 बजे भजन – कीर्तन से हुआ। इसके बाद समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व मुखिया और पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह ने पूजा अर्चना कर गंगा आरती के कार्यक्रम को दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत हुई। आरती में क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ सियाराम सिंह भी सम्मिलित हुए।

संध्या 5:45 बजे से गंगा आरती वाराणसी एवं उमानाथ (बाढ़ ) के संयुक्त टीम द्वारा प्रारंभ किया गया जिसमें राजा बाबा, रामाकांत बाबा, बिट्टू बाबा एवं उनकी टीम ने भाग लिया।आरती की भव्यता को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वाराणसी की गंगा आरती का दर्शन कर रहे हों। वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर ही विभिन्न चरणों में आरती सम्पन्न की गई। आरती में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए।भारी भीड़ को देखते हुए आरती के कार्यक्रम को दर्शकों को सरल सुलभ दर्शन के लिए बड़े – बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए। आरती की भव्यता को देखकर भक्तगण अपनी सुध-बुध खो बैठे।वे मंत्रमुग्ध हो आरती का आनंद उठाते रहे ।

आरती के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद संस्था के द्वारा करीब 250 गणमान्य व्यक्तियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल समाज छठ पूजा समिति के कर्मठ सदस्यों में शिव शंकर चौहान, प्रद्युम्न कुमार गुप्ता,नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, मंटू कुमार, विकास कुमार , अभिजीत कुमार, गुड्डू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं की अहम् भूमिका रही।

————