अमावस्या एवं श्रम दिवस के अवसर पर “श्याम की रसोई” के माध्यम से किया गया भोजन वितरण
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 01 मई ::
अमावस्या एवं श्रम दिवस के अवसर पर जरुरतमंद लोगों के बीच पूरी, सब्जी, दही और पानी का वितरण मैदान और रेडियो स्टेशन के पास किया गया। उक्त जानकारी चेतन थिरानी ने दी।
उन्होंने बताया कि श्याम सेवा समिति (ट्रस्ट) द्वारा संचालित “श्याम की रसोई” के माध्यम से
असहाय, गरीब जरुरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण नियमित रुप से किया जाता है।
उन्होंने बताया कि अमावस्या के शुभ अवसर पर शनिवार को कविता अग्रवाल एवं सोनल राजगढ़िया और श्रम दिवस के अवसर पर रविवार को सिद्धांत अग्रवाल की सहयोग राशि से भोजन वितरण किया गया है। ऐसे सामाजिक कार्यों से जरुरतमंद लोगों की दुआऐ एवं “श्याम बाबा की कृपा” परिवार और व्यापार पर बनी रहती है।
थिरानी ने बताया कि “हमारा एक ही सपना, भूखा सोऐ न कोई अपना” के नारे के साथ नियमित रुप से जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि श्याम सेवा समिति (ट्रस्ट) द्वारा संचालित “श्याम की रसोई” के माध्यम से
कोई भी अपना सहयोग राशि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से देकर यह नेक काम करा सकते हैं।
थिरानी ने बताया कि भोजन वितरण में हमारे सहयोग कर्ताओं में कविता अग्रवाल, सोनल राजगढ़िया, बसंत थिरानी, चेतन थिरानी, बजरंग अग्रवाल, रोहित थिरानी और रोशन अग्रवाल शामिल थे।