संकल्प क्लासेज ने किया धमाल – दशम में 99.9 प्रतिशत विद्यार्थी हुआ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 31 मार्च ::

संकल्प क्लासेज कोचिंग सेंटर

जाजू कैथोनी धोरैया बांका के बिहार बोर्ड मैट्रिक के सभी स्टूडेंट ने लहराई परचम, कोचिंग सेंटर के प्रांगण में बिहार बोर्ड का रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थियों ने मनाई होली की तरह जशन।

धोरैया प्रखंड के अंतर्गत चल रहे कोचिंग सेंटर ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 2024 में भी वर्ग दशम में कुल 99.9% विद्यार्थियों ने मारी बाजी फर्स्ट डिवीजन।

संकल्प क्लासेज कोचिंग सेन्टर के ग्राम भल्लू निवासी आदित्य रंजन (460- 92%) ने सेंटर टॉप किया है। वहीं मोहम्मद एहतेशाम आलम 72.2 प्रतिशत, बीवी आसमा परवीन -71 प्रतिशत, बीबी नजमीन खातून- 70.6 प्रतिशत, नाजिश खातून 67.2 प्रतिशत, राजीव कुमार- 67 प्रतिशत, ललित कुमार 62 प्रतिशत, मोहम्मद मुस्तफा 61.4 प्रतिशत, नूरजहां खातून 50.8 प्रतिशत, तबस्सुम आरा एवं सभी स्टूडेंट ने लहराया परचम।

संकल्प क्लासेज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर आर के सर ने बताया कि पूरी मेहनत ईमानदारी के साथ मैं और मेरे पूरे सहयोगी शिक्षक मोo एनामुल हक, मोहम्मद बशीर, शैलेन्द्र कुमार यादव, सुभाष चंद्र यादव, बीबी सीतारा, बीबी गुलशन आरा, ममता कुमारी ने मिलकर विद्यार्थी के पीछे बहुत लगातार मेहनत की और आज रिजल्ट का परिणाम देखकर बहुत खुशी मिली।

संकल्प क्लासेज कोचिंग सेन्टर

विद्यार्थियों का उज्जवल भविष्य की कामना करता है और संकल्प क्लासेज कोचिंग सेंटर के संस्थापक प्रभु नाथ सिंह ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। वहीं सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं कोचिंग के डायरेक्टर आर के सर एवं सहयोगी शिक्षक को दिया।

——-

Related posts

Leave a Comment